दतिया । मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग, महिला सशक्तिकरण विभाग एवं जिला शिक्षा विभाग के समन्वय से दतिया जिले के स्टेडियम ग्राउण्ड पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत नवाचार करते हुये बाल संसद किया गया। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र, मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। बाल संसद की अध्यक्षता पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष अवधेश नायक के द्वारा की गई। कार्यक्रम में विश्ष्टि भाण्डेर विधायक घनश्याम पिरौनिया, सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, अभिलाष पाण्डेय, सुकर्ण मिश्रा, लोकेन्द्र पाराशर, लवकुश सिंह गुर्जर, दिनेश शर्मा, श्रीमती उषा निरंजन, श्रीमती रश्मि कटारे, श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, चन्द्रप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.एल. विश्नोई एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अरविंद उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी एवं डीपीसी अशोक त्रिपाठी द्वारा अपने-अपने विभागों का नेतृत्व किया गया। बाल संसद का शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा पर अथितियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत् एवं उपस्थित प्रतिभागियों का अभिनंदन कर कार्यक्रम का आरंभ संसद की गरिमामयी चिरपरिचित व्यवस्था के अनुरूप किया गया। संसदीय कार्यवाही में सर्वप्रथम लोकसभा अध्यक्षा के द्वारा सत्तापक्ष एवं विपक्षीदल को प्रश्नकाल के लिये आमंत्रित किया गया। जिसमें महिला बाल विकास मंत्री से विपक्ष के सांसद द्वारा यह प्रश्न पूछा गया कि देश में गिरते लिंगानुपात को सु्दृढ़ करने हेतु मंत्री जी के द्वारा क्या-क्या कदम उठाये गये है? जिसके उत्तर में मंत्री द्वारा बताया गया कि सरकार ने लिंगाानुपात की स्थिति को सुधारने हेतु देश में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना का शुभारंभ 22 जनवरी 2015 को माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया गया है तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट का कड़ाई से पालन किया जायेगा जिसे कन्या भ्रूण हत्या को शत्-प्रतिशत निषेध किया जावेगा।
इसी क्रम में परिवहन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, खन्न मंत्रालय एवं अन्य मंत्रालयों से संबंधित प्रश्न विपक्ष के सांसदों द्वारा सत्तापक्ष से किये गये। जिनके सत्तापक्ष के सांसदों द्वारा लोकसभा अध्यक्षा की अनुमति से उत्तर दिये गये। संसदीय कार्यवाही में शून्यकाल के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को समाज में जन-जन तक पहुंचाने के लिये जनप्रतिनिधियों को और अधिक संवेदनशील होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने लिये आह्वान किया गया। इसी क्रम जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अरविंद उपाध्याय ने कहा कि अभी तक संसद की कार्यवाही टीवी पर रील लाईफ में देखी है रीयल लाईफ में आज आप लोगों के द्वारा जीवंत की गई है तथा मेरा ध्येय है, कि बेटियां न केवल पढ़ाई करे बल्कि देश की सर्वोच्च संस्था संसद में भी अपना प्रतिनिधित्व दर्ज कराये। इस अवसर पर विभाग के बाल संरक्षण अधिकारी धीर सिंह कुशवाह, श्रीमती मिथलेश श्रीवास्तव, श्रीमती सलमा कुरैशी, उत्तम शर्मा, राजीव चैबे, आकाश श्रीवास्तव,यशदीप सिंह, हेमन्त नामदेव, दीपेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *