भिण्ड ! मध्यप्रदेश के भिंड जिले के भरौली मे पदस्थ एक चिकित्सक और उसके भाई की पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) को तलाश है। पीएमटी फर्जीबाडा मे नाम आने के बाद से ही गिरोह का सरगना डा दीपक यादव अपनी डयूटी से फरार है।
डां दीपक और उसके भाई डां राहुल यादव एक पूर्व आईपीएस अफसर के करीबी रिश्तेदार है। दोनो भाईयो पर कई लडको को फर्जी तरीके से पीएमटी परीक्षा पास कराने के आरोप है। इनके दो साथियो को एसटीएफ पहले ही गिरफतार कर चुकी है।
भिण्ड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां राकेश शर्मा ने बताया कि डाँ राहुल यादव भिण्ड जिले के भारौली उप स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ थे लेकिन पीएमटी फर्जीवाडे का मामला सामने आते ही वह बिना बताये अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे है। फिलहाल उनका वेतन रोक दिया गया है।
जांच के दौरान पता चला है कि राहुल तीन बार हायर सेकंडरी परीक्षा मे फेल हो चुका। वह बाद मे राज्य ओपन परीक्षा के माध्यम से पास हुआ था। उसके भाई दीपक ने इसके बाद वर्ष 2004 में उसका पीएमटी में चयन करवा दिया था। वह बाद मे पीएमटी करने के बाद सरकारी चिकित्सक भी बन गया।
इस फर्जीवाडे के तार उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के सैफई स्थित मेडीकल कॉलेज से भी जुडे होने के सबूत सामने आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *