भोपाल ! व्यापमं घोटाले में फंसे खनन व्यापारी सुधीर शर्मा 30 जुलाई तक एसटीएफ की रिमांड पर रहेंगे। सुधीर पर पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2012 और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2012 में गड़बड़ी का आरोप है।
एसटीएफ ने सुधीर शर्मा को आज मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज माहेश्वरी की अदालत में पेश किया। एसटीएफ ने अदालत से सुधीर से विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का आग्रह किया। अदालत ने एसटीएफ का आग्रह स्वीकार करते हुए 30 जुलाई तक रिमांड मंजूर कर इससे पहले की शर्मा जिला अदालत पहुंचते उनके वकील प्रतुल्य शांडिल्य एवं सैकड़ों समर्थक परिसर में मौजूद उनका इंतजार करते दिखाई दिए। शर्मा के आते ही उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया, इस दौरान शर्मा मीडिया से नजरे चुराते नजर आए। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते वक्त सुधीर शर्मा ने मुस्कुराते हुए वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि मैं निर्दोश हूं, जल्द ही सच आप सभी के सामने होगा। गौरतलब है कि शर्मा ने शुक्रवार सुबह जिला अदालत में पहुंच कर आत्मसमर्पण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *