भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर के मध्य होने वाले कृषि महोत्सव के दौरान जिला-स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन प्रत्येक जिले में किया जायेगा। कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग भाग लेंगे, जिसमें किसान एवं कृषि वैज्ञानिकों के तकनीकी अनुभव का आदान-प्रदान किया जायेगा। इस दौरान विभिन्न विभाग द्वारा अनेक गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी।

महिला-बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ियों में विशेष पोषण दिवस का आयोजन किया जायेगा। कृषि क्रांति रथ का स्वागत पुष्प-गुच्छ या पुष्प-मालाओं से नहीं किया जायेगा, वरन् ग्रामीणों, कृषकों द्वारा 2 से 5 किलोग्राम अनाज गेहूँ, चावल, मक्का, मूँग, उड़द, अरहर, चना, सोयाबीन आदि से होगा। इस खाद्यान्न का उपयोग महिला-बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी में पोषण आहार में किया जायेगा।

पशु-पालन विभाग द्वारा चुने हुए हितग्राहियों को पशु-चिकित्सा एवं पशु-पालन से संबंधित किट का वितरण किया जायेगा। साथ ही कृत्रिम गर्भाधान का विशेष अभियान एवं पशु-चिकित्सा बधियाकरण और टीकाकरण शिविर लगेगा। सहकारिता विभाग द्वारा किसान क्रेडिट-कार्ड के वितरण का अभियान पूरे माह चलेगा।

महोत्सव के दौरान ऊर्जा विभाग द्वारा कृषकों को स्थायी पम्प कनेक्शन लेने के लिये प्रोत्साहित करने राज्य शासन द्वारा लागू ‘नवीन पम्प कृषक अनुदान योजना” का प्रचार-प्रसार करना तथा इससे संबंधित पम्पलेट जारी करने के साथ आवेदन प्राप्त करने के लिये अभियान चलाया जायेगा। स्थाई कृषि पम्प उपभोक्ताओं के लिये फ्लेट रेट योजना के लाभ का प्रचार-प्रसार करना। योजना अंतर्गत छमाही बिलों के अप्रैल एवं अक्टूबर माह में समय से भुगतान करने के लिये कृषकों में जागरूकता लाने का कार्य किया जायेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘मेरा खेत-मेरी माटी” योजना के नवीन कार्यों का शुभारंभ पूरे माह किया जायेगा। सुदूर ग्राम सम्पर्क एवं खेत सड़क योजना को प्रारंभ करवाये जाने का अभियान भी पूरे माह चलाया जायेगा।

वन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र एवं कृषि क्रांति रथ से पौधों का स:शुल्क वितरण होगा। जिला-स्तरीय कृषि विज्ञान मेला प्रदर्शनी एवं विकासखण्ड-स्तरीय कृषि संगोष्ठी का आयोजन भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *