भोपाल ! पंजाब के गुरुदासपुर जिले के दीनानगर में सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद भोपाल में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत भोपाल की सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। चूंकि 27 आतंकी बंद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकी घटना के कारण भोपाल की सेंट्रल जेल में कोई उपद्रव न हो, इसके लिए जेल प्रशासन सख्त हो गया है। सेंट्रल जेल में बंद सिमी के 27 आतंकी जो पाकिस्तान के पेशावर स्थित आर्मी स्कूल के बच्चों पर हमला करने वाले आतंकी संगठन तालिबान के समर्थक हैं; की निगरानी और कड़ी कर दी गई है। जेल अधीक्षक मंशाराम पटेल ने बताया कि जेल में गश्त बढ़ाई गई है, वहीं इन कैदियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है और उनकी शिनाख्त की व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। जेल की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षाकर्मी लगाए जा रहे हैं। इनमें एक निरीक्षक, दो हवलदार और आठ जवान शामिल हैं, जिन पर जेल के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी रहेगी। जेल में कोई अव्यवस्था न फैले, इसके लिए बैठक भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर 2013 को खंडवा जेल से आधा दर्जन सिमी आतंकी भाग गए थे। उनमें से एक आबिद मिर्जा को कुछ घंटे बाद ही पकड़ कर लिया गया था। वहीं अबु फैजल दो महीने बाद गिरफ्त में आया था। मूलत: मुंबई का रहने वाला अबू फैजल अब भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं खंडवा जेल की घटना के बाद प्रदेश सरकार ने ग्वालियर, बड़वानी, खंडवा आदि जेलों में बंद कुल 27 आतंकवादियों को भोपाल की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया था। इन आतंकवादियों पर नजर रखने जेल में 41 कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों की निगरानी 4 जगह से हो रही है। 2 सीधे प्रसारण वाले मानिटर उप अधीक्षक जेल, एक कंट्रोल रूम में और एक जेल अधीक्षक के कार्यालय में लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *