भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने राजनीति में आने के बाद यह कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। जो काम मुझे दिया गया, वह करता रहा। काम ने ही मेरा आगे का रास्ता तय किया। अब तक जो काम प्रदेश के विकास के लिए मेरी सरकार ने किए हैं उस पर मुझे संतोष है। क्योंकि पिछले 10 सालों में न सिर्फ अधोसंरचना विकास के ढेरों काम हुए बल्कि कई क्षेत्रों में प्रदेश में नए कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं। अब कृषि के साथ-साथ मेरा मुख्य फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा।
प्रदेश के गैरकांग्रेसी मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के 10 साल पूरे कर चुके श्री चौहान ने सेंट्रल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को पूरा करने का संकल्प लिया था। मुझे संतोष है कि इस दिशा में काफी काम किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्र में बेहतर काम किया गया और उसके अच्छे नतीजे सामने आये। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में 10 साल के तुलनात्मक आंकड़े देते हुए बताया कि राज्य में बिजली का उत्पादन साढ़े 5 हजार मेगावाट से बढ़कर लगभग साढ़े 15 हजार हो गया है। सड़कों का जाल भी बिछाया गया है जिससे आवागमन सुलभ हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *