उज्जैन ! मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाला सिंहस्थ कुंभ सिर्फ सरकारी समागम नहीं होगा, बल्कि विभिन्न सामाजिक संगठन इस आयोजन में अपनी हिस्सेदारी को आतुर हैं। इन संगठनों ने साफ-सफाई से लेकर बुजुर्गो व आम श्रद्धालुओं को छाते मुहैया कराने तक की योजना तैयार कर ली है। मेला आयोजन समिति के कार्यालय ने जानकारी दी है कि 22 अप्रैल से 21 मई के दौरान होने वाले सिंहस्थ कुंभ में 40 सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं को अपनी नि:शुल्क सेवाएं देने के प्रस्ताव दिए हैं।
ये संगठन मेले में वृद्ध एवं नि:शक्त श्रद्धालुओं को नि:शुल्क आवागमन, सूचना देने के लिए एलईडी स्क्रीन, घाटों पर चेंजिंग-रूम, प्याऊ, दीवारों पर पुताई एवं संदेश-लेखन, मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान की व्यवस्था, वालंटियर्स के लिए यूनिफॉर्म, नि:शक्तजन के लिए आवास-भोजन आदि की व्यवस्था करने को तैयार हैं।
कुछ संगठनों ने तो सिंहस्थ के दौरान स्वच्छता अभियान पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक किए जाने के भी प्रस्ताव दिए हैं। सिंहस्थ के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए कुछ संगठनों ने श्रद्धालुओं को छाते दिए जाने का भी प्रस्ताव दिया है।
सामाजिक संगठनों द्वारा सिंहस्थ के दौरान घाटों पर लगभग 300 चेंजिंग-रूम, 1500 प्याऊ, 5000 डस्टबिन, 65 हजार केरी-बेग, 5000 स्वयं सेवक, 160 एलईडी स्क्रीन, 500 पेपर बेग, 10 हजार स्वच्छता पर केंद्रित साइन-बोर्ड, 600 नक्शे, 25 हजार वर्ग फीट पर वाल पेंटिंग, 100 स्वागत-द्वार, 2500 लाइफ जैकेट, 651 सहायता केंद्र, 459 खोया-पाया केंद्र, 200 आसमानी गुब्बारे, 1000 मोबाइल चार्जिग प्वाइंट, पांच लाख थैले (दुकानदारों के लिए) और शासकीय सेवकों के लिए 20 हजार जैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह प्रस्ताव युवा शिवसेना, गौ-रक्षा न्यास, बैरवा महासभा इंदौर, शर्मा मीडिया सर्विस, चित्रा एडवरटाइजिंग, नज्मी चेरिटेबल ट्रस्ट, रिलायंस जियो इन्फो कॉम, एयरटेल, महाकाल धार्मिक चैनल, सनातन चेरिटेबल ट्रस्ट, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, दैनिक भास्कर, अपोलो इंदौर, मुंबई महा वैश्य सम्मेलन, गायत्री सामाजिक कल्याण, मेसर्स टैंक छाते इंदौर, रिलायंस ब्राडकस्ट नेटवर्क, भारत सेवा श्रम संघ कलकत्ता, उल्लास फाउंडेशन (नई दिल्ली) और ज्वाला महिला समिति द्वारा दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *