भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज यहाँ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीसरे एवं अंतिम दिन भारतीय उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियों से वन-टु-वन चर्चा हुई। सभी ने मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास की बेहतर संभावनाओं, विकसित अधोसंरचना, विशेष रूप से 24 घंटे विद्युत उपलब्धता की सराहना करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश पर खुली चर्चा की।

श्री चौहान ने औद्योगिक लीडर्स का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में आइये। जिन्होंने यहाँ पहले से निवेश किया है, वे अपने निवेश को विस्तार दें। यहाँ उद्योग मित्र नीति है। प्रदेश में विलंब नहीं है। हम जो कर सकते हैं उसे आपके समक्ष तत्काल प्रस्तुत कर देंगे और जो नहीं कर सकते उसकी जानकारी देने में भी विलंब नहीं होगा।
श्री चौहान से आज वन-टु-वन चर्चा में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमेन श्री कुमार मंगलम बिड़ला, एस्सेल समूह के चेयरमेन श्री सुभाष चन्द्रा, सहारा समूह के चेयरमेन एण्ड मैनेजिंग वर्कर श्री सुब्रत राय सहारा, फोर्टिस हेल्थ केयर लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमेन श्री शिविन्दर मोहन सिंह, मूलचन्द हास्पिटल समूह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रवण तलवार, इनफोसिस के रीजनल मैनेजर श्री नीलाद्री प्रसाद मिश्रा, दीपक फेस्टनर्स लिमिटेड-अनब्रेको के प्रबंध संचालक श्री दीपक कालरा तथा जेयुस कैप्स के श्री सनमित आहूजा शामिल हैं।
श्री चौहान ने चर्चा के दौरान निवेशकों को प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि प्र-संस्करण, पर्यटन, इंजीनियरिंग तथा अधोसंरचना विकास आदि क्षेत्रों की व्यापक संभावनाओं की जानकारी देते हुए निवेश के लिये आमंत्रित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *