सागर ! नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरयावली, खाकराने, समोस, नगना ढोगा, मारा, बडौरा, इमलया, सेमरालहरिया सहित आस-पास के दर्जनों ग्रामों के लोग पिछले 27 दिनों से ग्रामों की बंद पड़ी नल-जल योजना और समस्त जलस्रोतों से पानी न मिल पाने के कारण ग्रामीणों को पानी की भीषण समस्या से जूझना पड़ रहा है।
यह समस्या नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के संपर्क के दौरान ग्रामों में कांग्रेसजनों के साथ पहुंचे म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को ग्रामीणो ने बताई पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि शासन प्रशासन को आड़े हातो लेते हुए कहा कि सरकार ने ग्रामों में नल-जल योजना तो बना रखी है लेकिन नल-जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है बल्कि ग्रामीणों से जल कर की वसूली की जाकर कर के बोझ से दवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी का संबंध सीधा मानव जीवन से जुड़ा होता है। प्रदेश सरकार की नाकामियों का खामियाजा नरयावली के बाशिंदों को उठाना पड़ रहा है जिसके चलते विभिन्न ग्रामों के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी मोल खरीदकर पानी पीने को मजबूर है। उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को तत्काल पर्याप्त जल आपूर्ति कराई जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस ग्रामीणों के साथ आंदोलन को बाध्य होगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। ग्रामों के संपर्क के दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश तिवारी, पंचम यादव, अशरफ खान, दीपक राजपूत, अरबिंद पाठक, खेमराज पटैरिया, बिहारी महाराज, हल्के दाऊ, सत्यनारायण उदेनिया, देवीदीन साहू, संतोष सोनी, मनोज चौबे, धर्मेन्द्र यादव, शुभम साहू, अब्बास खान, दिलीप रजक, प्रीतम अहिरवार, संदीप अहिरवार, देवेन्द्र सिंह, आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *