भिण्ड। भिण्ड जिले के गोहद के सदर बाजार के श्री रामबाबू सॉबला को बकाया राशि के कारण बिजली से मरहूम होना पड़ा था। गोहद के थाना स्तर पर लगे शिकायत निवारण शिविर में पहुँचकर उन्होंने 9,721 रूपये की रसीद कटवाई और अब उनका घर पुनः रोशन हो गया है। उनके परिवार के सभी सदस्य बिजली आने से खुश हैं। ऐसी ही खुशी अटेर, गोहद, लहार एवं भिण्ड शहर के 60 परिवारों को हाल ही में नसीब हुई। लश्कर रोड निवासी श्री विपिन शर्मा ने 5,036 रूपये, बसेड़िया नगर के श्री रामनरेश राजावत ने 9,755 रूपये, मीरा कॉलोनी के श्री रमेश सिंह ने 18 हजार 505 रूपये, सरस्वती नगर के श्री लक्ष्मी सिंह ने 12 हजार 590 रूपये और मधुवन चैकी के श्री भंवर सिंह यादव ने 19 हजार 20 रूपये की रसीद कटवाकर अपने घर को पुनः बिजली से जगमग कर दिया।

शिविर में करीब 36 लोगों ने बिजली कनेक्शन जुड़वाए और 4 लाख 66 हजार की राशि जमा की। इसी प्रकार अटेर में 6 उपभोक्ता ने एक लाख 17 हजार रूपये की राशि जमा करवाकर घरों को पुनः बिजली से आलोकित किया। मेहगांव के श्री छोटे सिंह ने 19 हजार रूपये की राशि जमा करवाकर लम्बे समय से कटे कनेक्शन को जुड़वाकर घर को रोशन किया। श्री विनोद जोशी ने भी 26 हजार रूपये की राशि जमा करवाई और बिजली कनेक्शन जुड़वाया। लहार में 30 हजार रूपये जमा कर श्री महाराज सिंह, श्री तिलक सिंह और श्री रिंकु दोहरे ने भी कनेक्शन जुड़वाये।

भिण्ड जिले के 26 पुलिस थाने में शिकायत निवारण शिविर लगाकर बिजली बिल, मीटर, नए कनेक्शन की स्वीकृति, मेन्टेनेंस जैसे मामले निपटाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *