दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम हतलव एवं ग्राम गणेशखेड़ा पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, प्रमाणपत्र एवं भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तकाओं का वितरण किया। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हर आवासीय गरीब को पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा। एक भी व्यक्ति बिना आवास के नहीं रहेगा बारी-बारी से सभी को आवास मिलेंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे व अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मौजूद रहे। 
जनसम्पर्क मंत्री सर्वप्रथम ग्राम हतवल पहुंचे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के 16 प्रमाण पत्र वितरित किए। पांच भूमिहीन मजदूरों को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के प्रमाणपत्र बांटे, तीन व्यक्तियों को मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिले। इसी उद्देश्य से हम सभी गांव-गांव घूमकर हितग्राहियों को योजना का लाभ दे रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों को खूब पढ़ाये और आगे बढ़ायें। 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों की आगे की पढ़ाई का खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठायेगी। जनसम्पर्क मंत्री द्वारा ग्रामीणजन की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनसम्पर्क मंत्री द्वारा जिले में अभूतपूर्व विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि अब वह घर-घर जाकर लोगों को हॉल जान रहे है। इस दौरान जीतू कमरिया, क्रांति राय, सतीष यादव, राघवेन्द्र मिश्रा, बलदेव राज बल्लू, श्रीमती शंकुतला जाटव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
ग्राम गणेशखेड़ा पहुंचे जनसम्पर्क मंत्री 
ग्राम खड़ेशखेड़ा पहुंचकर जनसम्पर्क मंत्री द्वारा आठ प्रधानमंत्री आवास दो लोगों को ऋण पुस्तिकायें एवं दो लोगों को दिव्यांग यूनीवर्सल आईडी प्रदान की। उन्होंने कहा कि शासन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के माध्यम से अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्यायें सुन रहे है और उनका निराकरण हो रहा है। उन्होंने आगे बढ़कर लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान समाजसेवी श्री जगदीश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 
हतवल व गणेशखेड़ा में इन्हें किया लाभान्वित 
जिन व्यक्तियों को योजनाओं में लाभान्वित किया गया उनमें ग्राम हतलव के लालाराम, रतन कुशवाहा, कल्लू परिहार, मंगल परिहार, मन्नी केवल, रमेश बड़ई, गोर्वधन सेन, कोमल वंशकार, अंगूरी केवटल, जीतेन्द्र परिहार, किशुन परिहार, छोटेलाल केवल, फूलवती साहू, शीला, विजयराम, सीमा, मुरारी, काशीराम, भैयालाल, दशरथ, चुन्ना, किशोर, जीतू परिहार, राजेन्द्र, काशीराम, खुदी रायकवार, त्रिवेणी शर्मा, नाथूराम अहिरवार के नाम शामिल है। इसी प्रकार गणेशखेड़ा में चैनू, शिवदयाल, राकेश, छक्की, प्रताप, मुकेश, रमेश, तुलाराम, रूप सिंह, ज्ञान सिंह, रामलाल तथा निःशक्त विनोद व राजकुमार को लाभान्वित किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *