इंदौर। इंदौर में कोरोना के केस फिर कम होने लगे है। रविवार 13 दिसम्बर को 4669 की जांच में 402 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 49 हजार पार (49099), हो गए आज तीन नई मौत के बाद कुल मृतक 814 हो गए।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ पुर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 5 लाख 78 हजार 043 की जांच हो चुकी है। अस्पतालों से 234 व 189 डिस्चार्ज हुए, इसे मिलाकर अभी कुल 43 हजार 717 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके है। वर्तमान में एक्टिव मरीज की संख्या 4568 है।