ग्वालियर। वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) में थिंक एण्ड सपोर्ट फाउण्डेशन व क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित समर कैम्प का समापन किया गया।
थिंक एण्ड सपोर्ट फाउडेशन व क्रीडा भारती के संयुक्त तत्वाधान में 21 मई से 21 जून तक निःषुल्क समरकैंप का आयोजन किया गया था। इस समर कैम्प के समापन में मुख्य अतिथि डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि खेल गतिविधियां हम सभी के स्वस्थ्य शरीर के लिए आवश्यक है। खेल गतिविधियांे से व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण होता हैं। खेल इंसान को चुनौतियां का सामना करना सीखाते हैं। इंसान अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना खेलों से सीखता हैं, जो व्यक्ति बेहतरीन खिलाड़ी होगा उसका ध्यान अपने लक्ष्य पर अटल रहता है और वह अपने लक्ष्य को पाकर ही मानता है। विभिन्न प्रकार के खेलो की क्रियाऐं हमारे बहुत प्रकार के सकारात्वक अवसर लाती हैं। खेल गतिविधियों में भाग लेने वाला बच्चा स्कूली उपलब्धियों को बढ़ाता हैं। बच्चो के जीवन में खेल बड़ी उपलब्धियां को प्राप्त करने का रास्ता हैं। किसी भी ख्ेाल में रूचि पूरे विश्वभर में पहचान और जीवन भर की उपलब्धि प्रदान कर सकती है।
इस समर कैम्प में बच्चों को योगा, नृत्य, मेंहदी, जुम्बा डांस, सेरेमिक आर्ट, मार्शल आर्ट, ड्राइंग एवं पेन्टिंग, फैन्सी ड्रेस एवं ताइक्वांडो की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेन्द्रकांत, श्रीमती निकिता गोरडि़या उपस्थित रहे। कार्यक्रम में फाउण्डेशन के अनिलकांत, हर्ष बंसल, कुं. वैष्णवी तोमर, पवन प्रजापति, आरती प्रजापति, बंटी चौरसिया, सुनीलकांत, सोनू, संध्या मौर्य, पूजा बाथम, कुनाल, आकाश के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *