भोपाल। मंत्री इमरती देवी को डबरा की चुनावी सभा में आइटम कहने के मामले में भाजपा ने अब  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ शिकायत की है। उधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पूर्व सीएम से जवाब मांगा है। भाजपा की दिल्ली इकाई द्वारा एससी आयोग में की गई शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री नाथ ने अनुसूचित जाति वर्ग की महिला और मंत्री इमरती देवी के खिलाफ 18 अक्टूबर को डबरा में चुनावी सभा में सआशय आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है। कमलनाथ अपने बयान पर आज भी अडिग हैं। उन्होंने इसको लेकर अलग तरह की सफाई देने की कोशिश की है। उनके बयान सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। आयोग से मांग की गई है कि अनुसूचित जाति वर्ग की महिला का अपमान करने के मामले में उनके विरोध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

राष्ट्रीय महिला आयोग की सचिव बरनाली शोमे की ओर से जारी नोटिस में पूर्व सीएम कमलनाथ से कहा गया है कि ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से महिला मंत्री के बारे में कही गई बातों पर आयोग ने संज्ञान लिया है। इसमें महिला अपमान की बात साफ समझ में आती है। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री नाथ नोटिस मिलने के बाद आयोग के समक्ष अपना स्पष्टीकरण दें। नाथ को यह नोटिस उनके छिंदवाड़ा निवास के पते पर भेजा गया है। उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था में मंत्री इमरती देवी को जो अधिकार प्राप्त हैं, अगर आयोग इस पर संज्ञान लेता है तो यह लोकतंत्र के लिए सुखद संकेत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *