ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र के रुपकापुरा में शराब के लिए पैसे नहीं मिलने से गुस्से में पिता ने रविवार को अपने 2 साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी। बारदात को अंजाम देने के बाद पिता भाग गया था जिसे पुलिस ने रात्रि में गिरफ्तार कर लिया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुरेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले के फूप थाना क्षेत्र के रूप का पुरा गांव निवासी संजू सिंह बघेल ने अपने दो वर्षीय बेटे गोलू की सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। आरोपी की मां रामबेटी और छोटे भाई हुकुम सिंह बघेल ने पुलिस को बताया कि संजू शराब पीने का आदी है। कल वह सुबह से ही घर में शराब के लिए रुपए मांग रहा था। घर में किसी ने संजू को शराब के लिए रुपए नहीं दिए। इस पर वह बौखला गया। रामबेटी संजू के दो वर्षीय बेटे गोलू को दूध पिला रही थीं। संजू की पत्नी घर का कामकाज कर रही थी।
संजू ने रुपये नहीं मिलने पर घर में सभी से झगड़ा किया। इसके बाद मां रामबेटी की गोद से अपने दो वर्षीय बेटे गोलू को छीन ले गया। घर से बाहर निकलकर गोंड़ा में संजू ने बेटे के सिर में ईंट मार दी। इससे मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। बेटे की हत्या करने के बाद संजू चिल्लाता हुआ गांव में निकल गया। हुकुम सिंह ने फूप पुलिस को वारदात की सूचना दी।
पुलिस के अनुसार अपने बेटे की हत्या के आरोपी पिता संजू बघेल को पुलिस ने कल रात्रि को गिरफ्तार कर लिया है।