भोपाल ! राज्य सरकार ने सामूहिक सुरक्षा पेंशन की राशि दोगुनी करने का फैसला लिया है। अब हितग्राहियों को डेढ़ सौ रुपए के स्थान पर तीन सौ रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। बढ़ी हुई पेंशन अक्टूबर माह से मिलने लगेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक के बाद जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं मे एकरूपता लाने और हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है।
उन्होंने बताया, कि अब 60 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही, इनमें 18 से 39 वर्ष आयु की विधवा महिलाएं और परित्यक्ता महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं उन्हें अब 3 सौ रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि दी जाएगी। इसी तरह 18 वर्ष से 59 वर्ष आयु के निशक्तजनों को भी इतनी ही राशि दी जाएगी। इसके अलावा 6 से 18 वर्ष आयु के नि:शक्त बच्चों को भी 3 सौ रुपए प्रतिमाहज की दर से शिक्षा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। डॉ. मिश्रा ने बताया, कि मंत्रिपरिषद ने मध्य प्रदेश माटी कला बोर्ड में वर्तमान सदस्य संख्या 07 को बढ़ाकर 10 करने का निर्णय लिया गया है और प्रदेश में 2012 से स्वीकृत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत प्रदेश में नगरीय निकायों में सडक़, शहरी यातायात, नगरीय सौंदर्यीकरण, उद्यान और सामाजिक अधोसंरचना विकास संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन की सफलता को देखते हुए द्वितीय चरण के लिए 1800 करोड़ की राशि तय की गई है। उन्होंने बताया, कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत राज्य के 12 विभिन्न क्षेत्रों में कुल 2611 किलोमीटर लंबाई की सडक़ों को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है। कृषि के समग्र विकास और कृषि को लाभकारी बनाने के उद्देश्य से बनी कृषि केबिनेट के पुनर्गठन का अनुमोदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *