ग्वालियर में 2 दिन रहेगा पूरी तरह कर्फ्यू, दूध व मेडीकल स्टोर्स खुलेंगे

ग्वालियर। ग्वालियर में कोरोना वायरस महामारी के चलते बुधवार और गुरूवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कफ्र्यू लगाया है। जिसके चलते कोई भी यदि कफ्र्यू का उल्लंघन कर घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

जिला प्रशासन ने इन दो दिनों में सभी दुकानों को पूर्णतः बंद रखने को कहा है। सिर्फ दूध डेयरी सुबह 6 से 9 बजे तक ही खुलेगी। इसके अलावा इमरजेंसी सेवाओं में मेडीकल स्टोर भी खुले रहेंगे। दो दिन के टोटल लाॅकडाउन में किराना, सब्जी मंडी से लेकर सभी जरूरत की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी और कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा।