nagar-uday-20161227185057ग्वालियर। नगर उदय अभियान को पूरी गंभीरता से लें। जो शासकीय सेवक इसमें रूचि नहीं ले रहे हैंए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने नगर उदय अभियान की समीक्षा के दौरान नगर निगम आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त अनय द्विवेदी, जिला पंचायत सीईओ नीरज कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर बाला गुरू के एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण गणेश जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में डॉ. गोयल ने कहा कि अभियान के दौरान चिन्हित किए गए नए हितग्राहियों को तत्परता से लाभान्वित करायें। उन्होंने परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को निर्देश दिए कि नगर उदय अभियान के प्रथम चरण में हर दिन चिन्हित किए जा रहे हितग्राहियों की विभागवार जानकारी कलेक्टर कार्यालय में अनिवार्यतरू मुहैया करायें।
नगर निगम आयुक्त अनय द्विवेदी ने बैठक में जानकारी दी कि नगर उदय अभियान के प्रथम चरण में ग्वालियर नगर निगम के अंतर्गत सर्वेक्षण दलों द्वारा अब तक एक लाख 60 हजार परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित कराने के लिये 8 हजार नए हितग्राही चयनित किए गए हैं। इनमें से 3 हजार हितग्राहियों को योजनाओं से जोड दिया गया है। जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी गणेश जायसवाल ने जानकारी दी कि नगर निगम ग्वालियर में 17 दल नगर उदय अभियान के तहत हर वार्ड में दस्तक दे रहे हैं। इसी तरह नगर पालिका डबरा में 8, नगर पंचायत आंतरी, बिलौआए भितरवार और पिछोर में चार-चार दल नगर उदय अभियान के तहत सर्वेक्षण कार्य में जुटे हैं।
सम्पूर्ण प्रदेश की भाँति ग्वालियर जिले में भी नगर उदय अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, द्वितीय चरण में 03 जनवरी से 15 जनवरी तक तथा तृतीय चरण में 20 जनवरी से 05 फरवरी तक आयोजित होगा। अभियान के तहत सभी नगरीय क्षेत्रों में प्रात: 8 बजे से अधिकारियों का दल वार्ड में पैदल भ्रमण कर रहा है। दलों द्वारा सायं 6 बजे प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *