धार। जिला अस्पताल के एसएनसीयू में चार नवजात की मौत होने से सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुबह एक बच्चे की मौत हुई जबकि शाम 7 बजे दो बच्चों की मौत हो गई । इसके बाद रात 8 बजे एक और नवजात की मौत की सूचना मिली। इसके बाद बालक के परिजनों ने एसएनसीयू में हंगामा किया। बताया जाता है कि मां ने दूध पिलाने के बाद बच्चे दिया इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले में सिविल सर्जन ने कहा कि मौत के अलग अलग कारण हैं। कुछ बच्चे पहले से गंभीर थे।
एक बच्चे के परिजन डॉक्टरों से बहस करते हुए आरोप लगाया कि लापरवाही से उनके बच्चे की मौत हुई है। उनका कहना है कि नर्स बच्चों को देखने भी नहीं देती थी और इसमें डॉक्टर और नर्स की लापरवाही सामने आ रही है।
वहीं सिविल सर्जन जेपीएस ठाकुर सहित अन्य लोग परिजनों को समझाने में लगे हैं लेकिन परिजन वहीं बैठ गए हैं और मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि उनका नवजात बच्चा स्वस्थ था अचानक कैसे मौत हो गई वह लगातार डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।