सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड मुख्यालय निवासी रोहित रजक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दस लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। परिजनों के अनुसार पुलिस द्वारा उसकी आत्महत्या के पीछे के तथ्यों की जांच नहीं करने पर रोहित रजक के पिता लक्ष्मण रजक के द्वारा हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी।
पिता ने अदालत में बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों पर मामला दर्ज कर सजा दिलाने की मांग की थी।जिसके बाद उच्च न्यायालय ने सिवनी पुलिस अधीक्षक ए के पांडेय को जांच के निर्देश दिए थे जिसके बाद उन्होंने बरघाट एसडीओपी को जांच के निर्देश दिए थे। इसके बाद जांच मे रोहित रजक की आत्महत्या के मामले में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी आत्महत्या के पूर्व उससे लगातार मारपीट कर रहे थे और उसे पुलिस मे न जाने की धमकी देे रहे थे।
एसडीओपी अशोक चौरसिया ने मामले मे सभी पहलुओं पर जांच के बाद आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।जिस पर दस आरोपी नीरज मिश्रा, अशफाक खान, विपिन जैन, नवीन जैन, प्रदीप बरमैया, राकेश सूर्यवंशी, विशद उपाध्याय, पप्पू सिघांनिया, विकास जैन, विशाल जैन पर कल प्रकरण दर्ज किया गया है।इस मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारियां नही हुई है। रोहित ने 13 जून 2015 को आत्महत्या कर ली थी।