ग्वालियर। भिण्ड जिला मुख्यालय से 15 किलो मीटर दूर फूप कस्बा में सडक सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक परिवार ने अनूठी मिसाल पेश कर फलदान समारोह में आए रिश्तेदारों न मेहमानों को उपहार में हेलमेट बांटकर सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश दिया। जिस युवक की शादी है वह मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक है और 18 जनवरी को उसकी शादी है।
मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा जो श्योपुर जिले के नगरा थाने में पदस्थ है। धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय रामआसरे शर्मा का सपना था कि वह उनकी शादी में रिश्तेदारों व मेहमानों को अन्य उपहार की जगह हेलमेट बांटेंगे। अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने अपने फलदान समारोह में 150 हेलमेट खरीदे थे। धर्मेन्द्र ने बताया कि लोग बाइक तो खरीद लेते है पर हेलमेट खरीदने से या लगाने से परहेज करते है। प्रतिदिन हो रहे सडक हादसों में हेलमेट नहीं होने से लोगों की मौतें हो रही है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया था कि वह अपनी शादी में उपहार मे हेलमेट बांटेगा। इसके लिए उसके पूरे परिवार की भी सहमति थी।
फलदान समारोह में शामिल हुए भिण्ड के यातायात प्रभारी दीपक साहू ने बताया कि आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने अपने फलदान में मेहमानों को हेलमेट वितरित कर के एक अनूठी पहल कायम की है। इससे लोगों में जागरुकता आएगी। अगर सभी लोग सामाजिक दुष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के कार्य करने लगे तो सडक दुर्घटनाओं में मरने वालों का ग्राफ कम हो सकता है। भिण्ड जिले में सडक दुर्घटना में 249 लोगों की मौत हुई है जिनमें 170 ऐसे लोग मरे है जो हेलमेट नहीं पहने थे अगर वह हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जिन्दगी बच जाती।