इंदौर। इंदौर के एक और टीआई निर्मल श्रीवास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीवास तुकोगंज टीआई थे लेकिन उनका कुछ दिन पहले ही भोपाल ट्रांसफर हो गया था। वे रिलीव भी हो गए थे लेकिन वहाँ ज्वाइन नही हुए थे। तुकोगंज पुलिस लाइन स्थित बंगले में रह रहे टीआई को बुखार आने के बाद जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि उनकी हालत ठीक है।
श्रीवास का फ़ोटो चर्चा में रहा था
उल्लेखनीय है कि टीआई निर्मल श्रीवास का कोरोना ड्यूटी के दौरान अपने घर के बाहर हो बैठकर खाना खाने वाला फोटो सोशयल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे उनकी कर्तव्यपरायणता की काफी सराहना की गई थी।
(देखें पूर्व में वायरल हुआ टीआई श्रीवास का फ़ोटो)