इंदौर। इंदौर में पुलिस ने एक नकली तहसीलदार बनी ठग युवती को गिरफ्तार किया है। वह कोरोना के नियमो के उल्लंघन के नाम पर एक फैक्ट्री संचालक के पास ढाई लाख वसूलने पहुँची थी पकड़ी गई आरोपिया का नाम तरन कौर उम्र 28 साल नि. 92 कमलानेहरु कालोनी व्ही.आई.पी. रोड इन्दौर हाल मुकाम 290 शुभलाभ अपार्टमेंट प्रिमियम पार्क सांवेर रोड इन्दौर है।
फरियादी अंशुल गुप्ता निवासी फ्लेट नं. 602 A ब्लाक आनंदवेली आनंद नगर चितावद इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक युवती दिनांक 14 जुलाई 2020 को उनकी मिलार्क फूड फैक्ट्री पता खसरा क्र. 353/4 354/12 नेमावर रोड पालदा इन्दौर मे आयी और अपना नाम तरंग व पद तहसीलदार बताकर फैक्ट्री का निरीक्षण कर कोविड – 19 से संबंधित सावधानियो के उल्लंघन होने से उससे ढाई लाख रुपये का चालान भरने को कहा साथ मे उनकी फूड फैक्ट्री के दस्तावेजो की छायाप्रति अपने साथ लेकर गयी। छानबीन ज्ञात हुआ कि उक्त महिला फर्जी तहसीलदार बनकर फैक्ट्री मे आकर छल किया।
फैक्ट्री मालिक अंशुल गुप्ता की रिपोर्ट पर धारा 170, 417, 419 भा.द.वि का पंजीबध्द कर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेशचंद्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन मेंनगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल, थाना प्रभारी भंवरकुआं इन्द्रेश त्रिपाठी व टीम ने उक्त आरोपिया को दबोचा।
कोपकड़ने वाली टीम मे उपनिरीक्षक नेहा ओरा जैन , सउनि रमेश सिंह कुशवाह , आर. कमल शामिल थे। टीम ने उक्त युवती को उसके मोबाईल नंबर के माध्यम से पतारसी कर प्रकरण पंजीबध्द होने के कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया।