इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज सुबह उस समय विचित्र स्थिति बन गई, जब कई लोग धार्मिक स्थलों के बाहर भिखारियों को 500 रुपए का नोट देने की कोशिश करते दिखे और भिखारियों ने भी वे नोट लेने से इंकार कर दिया। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और एमजी रोड स्थित दरगाह परिसर के बाहर भीख मांग रहे भिखारियों को सुबह कई महिला श्रद्वालुअों ने पांच सौ रूपये के नोट दिये, लेकिन भिखारियों ने नोट वापस कर दिए और उनसे 100-100 के नोट मांगे।
महिला श्रद्धालुओं से जब पत्रकारों ने भिखारियों पर की जा रही इस मेहरबानी के बारे में पूछा तो महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात से पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बंद कर दिए हैं, इसलिए ये नोट उनके काम के नहीं रह गये।