शिवपुरी। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और अब आने वाले समय में मप्र में होने वाली 27 उप चुनाव वाली सभी सीटों पर भी भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और विजय प्राप्त करेगी, इसका हमें पूर्ण विश्वास है, बहुजन समाज पार्टी का चुनाव में लडऩे से भाजपा का कोई फर्क नहीं पड़ेगा, भाजपा अपनी ओर से अपने प्रत्याशी के लिए काम कर विजयीश्री दिलाकर रहेगी।
उक्त बात कही शिवपुरी प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने जिनका कहना है कि मध्य प्रदेश में होने वाले 27 सीटों पर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी का चुनाव लडऩा उनका अपना निर्णय है लेकिन भाजपा अपनी ताकत पर चुनाव लड़ेगी। वह स्थानीय होटल पीएस में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित करने पहुंचे और यहां उनके साथ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे साथ ही प्रदेश के नव नियुक्त प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने भी सहभागिता की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी कार्यकर्ताओं को भाजपा जीत का पाठ पढ़ाया कि किस प्रकार से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता अपनी पकड़ बनाकर प्रत्याशी के लिए विजयी पताका फहराएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याऐं भी सुनी गई।
शिवपुरी के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कितनी सीटें जीतेगी तो इस पर अपनी प्रतिक्रिया में श्री तोमर ने कहा कि भाजपा 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटें जीतेगी। श्री तोमर ने सभी सीटें जीतने का दावा किया। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायकों को चुनाव जीतने से पहले ही मंत्री क्यों बना दिया। तो इस पर वह सीधा जवाब देने से बचते नजर आए। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोडऩे से पहले अतिथि शिक्षक और रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा था लेकिन अब वे भाजपा में आने पर इन सब बातों से कन्नी काट रहे हैं। इस पर श्री तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इतिहास साक्षी है कि भाजपा की सरकार पहले भी इन सब चीजों पर काम कर चुकी है और वर्तमान में भी काम कर रही है।