भोपाल। उत्तरप्रदेश के उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है और इससे जुड़े सभी पांचों मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है। मामले की रोजाना सुनवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं। वहीं इस मामले में देश भर में राजनीति भी जमकर हो रही है। अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीडित की मां और परिजनों को मध्यप्रदेश आकर बसने का न्योता दिया है। कमलनाथ ने मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा पीडिता की मां व परिजन असुरक्षा के कारण उत्तरप्रदेश छोड़ने का निर्णय ले चुके हैं, ऐसे में मैं अपील करता हूं कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बस जाए। हमारी सरकार पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। इसके अलावा कमलनाथ ने पीडित बच्ची के बेहतर इलाज, शिक्षा से लेकर सम्पूर्ण दायित्व निभाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि पीडिता और उसके परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सरकार ने ये भी कहा कि केस दिल्ली ट्रांसफर होने पर उनके दिल्ली आने-जाने की भी पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि पीडित बच्ची का प्रदेश की बेटी की तरह ख्याल रखा जाएगा।
उत्तरप्रदेश उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए इससे जुड़े सभी पांचों मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है. वहीं मामले की रोजाना सुनवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पीडिता को 25 लाख रुपये अंतरिम मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. मुआवजा उत्तरप्रदेश सरकार देगी. 45 दिन में सुनवाई पूरी करने का भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। पीडिता, उसके परिवार और उसके वकील की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को दी गई है। हादसे की शिकार हुई पीडिता और उसके वकील का लखनऊ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। रविवार को बलात्कार पीडिता की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी थी। कार सवार दो महिलाओं की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि बलात्कार पीडिता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया है। कुलदीप सिंह सेंगर पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे थे। सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीडिता के सड़क दुर्घटना मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और नौ अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।