नई दिल्ली। चक्रवाती अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई। इस तबाही में 80 लोगों की जाने भी चली गईं। वहीँ, राज्य में अम्फान तूफान से मची तबाही को दिखने और मदद के लिए राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई दौरे के लिए कहा था। आज पीएम मोदी ने अम्फान की तबाही को देखने के लिए बंगाल के कई जिलों का हवाई दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य को 1 हजार करोड़ का राहत पैकेज देने का ऐलान भी किया। लेकिन ये राहत पैकेज ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया।
अपनी नाराजगी जताते हुए ममता ने कहा कि नुकसान 1 लाख करोड़ का हुआ और पैकेज सिर्फ 1 हजार करोड़ का दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैकेज भी किया दिया, उसकी कोई जानकारी नहीं दी। ये भी नहीं बताया कि यह पैसा कब मिलेगा या यह अग्रिम धनराशी है। उन्होंने कहा कि अम्फान तूफान की वजह से 1 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है जबकि हमारा खुद 56 हजार करोड़ केंद्र पर बकाया है।
अपने हवाई दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कहा, अम्फान तूफान से निपटने के लिए राज्य और केंद्र ने काफी प्रयास किए लेकिन फिर भी 80 लोगों की जाने चली गई, इसका हम सभी को दुःख है और जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की सम्वेदनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा, राज्य और केंद्र सरकार मिली कर लोगों की मदद के लिए काम कर रही है। अभी राज्य सरकार को अधिक मुश्किल न हो इसलिए 1000 करोड़ रूपये की केंद्र सरकार की तरफ से व्यवस्था की गई है। साथ ही मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रूपये सहायता राशि पीएम राहत कोष की तरफ से दी जाएगी।