ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बहुप्रतीक्षित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के आखिर कार तबादले हो ही गये। इन तबादलों में ग्वालियर-चंंबल अंचल के कई अधिकारी प्रभावित हुये हैं, जिसमें ग्वालियर के कलेक्टर डॉ. संजय गोयल , निगमायुक्त नगर निगम अनय द्विवेदी के साथ ही कलेक्टर मुरैना विनोद शर्मा आदि प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि सांध्यदेश डॉट कॉम ने हाल ही में एक समाचार देकर आईएएस आईपीएस से लेकर राप्रसेवाओं के अधिकारियों की सूची तैयार है कभी भी होंगी जारी समाचार को प्रकाशित किया था।
प्रभावित आईएएस में ग्वालियर कलेक्टर डॉ. संजय गोयल को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , विनोद कुमार शर्मा कलेक्टर मुरैना को नगर निगम आयुक्त ग्वालियर, कलेक्टर रीवा राहुल जैन को कलेक्टर ग्वालियर,वहीं प्रेजेक्ट डायरेक्टर स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क मप्र राज्य इलेक्ट्रोनिक विकास निगम तथा संचालक प्रोफेशनल एक्सामिनेशन बोर्ड भास्कर लक्षकार को मुरैना कलेक्टर , नगर निगम आयुक्त अनय द्विवेदी कलेक्टर हरदा , तथा अनुराग वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना को आयुक्त नगर निगम सागर स्थानांन्तरित किया है। इसी के साथ भोपाल कलेक्टर निशांत बरबडे को इंदौर कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है। वहीं सीहोर के कलेक्टर सुदाम पंढरीनाथ खाडे भोपाल के कलेक्टर होंगे। इस सूची में ३७ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी इधर से उधर हुये हैं।