दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र स्थानीय भाण्डेरी फाटक पर निरंकारी धाम पहुंचकर प्रति रविवार होने वाले सतसंग में भाग लिया। उन्होने सतसंग कर रहे संत लालचंदजी का आर्शीवाद लिया। इस दौरान निरंकारी संस्था से जुड़े श्रृद्वालु उपस्थित रहे।