मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना जिले के सराय छोला थाना क्षेत्र के टिलौदा गांव में आज बुधवार को जमीनी विवाद में चली गोली से दो लोगों की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ऐहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार टिलौदा गांव में 25 बीघा जमीन को लेकर एक ही परिवार में विवाद है, जिसमें पीडित पक्ष दावा कर रहा है कि जमीन हमारी है। इसे लेकर 5 दिन पहले गांव में ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई थी, लेकिन मामला सुलझाया नहीं जा सका। बताया जाता है कि ग्राम टिलौदा के सरपंच रूस्तम सिंह ने अपने आधा दर्जन हाथियारबंद साथियों को साथ लेकर गांव के रामनिवास के खेत पर पहुंचे। रामनिवास के परिवार पर ताबडतोड फायरिंग कर दी। इस हमले में दो सगे भाई अजय और देवेंद्र की गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
घटना के बाद गांव में ऐहतियातन जिला मुख्यालय से अतिरिक्ति पुलिस बल भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।