शिवपुरी। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद प्रभात झा ने आज शनिवार को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि गुना-शिवपुरी की जनता से इन्हें हराकर सबक सिखा दिया है। लोग कहते थे कि सूरज पूर्व की बजाए पश्चिम से उग सकता है लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव नहीं हारेंगे लेकिन जनता से अपनी ताकत बता दी। गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार और भाजपा प्रत्याशी केपी यादव के जीतने पर सांसद प्रभात झा ने यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।
प्रभात झा ने कहा कि उन्होंने तो लोकसभा चुनाव से पहले 2 फरवरी को गुना में पहले ही कह दिया था कि हर सीट पर हमारे प्रत्याशी का नाम नरेंद्र मोदी है और इसी मोदी लहर में ज्योतिरादित्य की हार हुई। उन्होंने कहा कि सन् 1857 में जिस तरह से झांसी की रानी ने सिंधियाओं को हराया था अब उसी प्रकार 2019 में दूसरी बार सिंधिया परिवार को हार मिली है। इतना ही नहीं प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य को डरपोक
तक कह दिया और कहा कि अब हार के बाद ज्योतिरादित्य यहां से चुनाव नहीं लडेंगे। शनिवार को प्रभात झा पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के लिए आए थे उसी दौरान कार्यक्रम के मंच से प्रभात झा ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य पर निशाना साधा। सदस्यता अभियान के दौरान प्रभात झा ने भाजपा की नई सदस्यता लेने वाले लोग को पार्टी का गमजा पहनाया।
पत्रकारों से चर्चा में प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर शिवपुरी में सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप फिर से लगाए। प्रभात झा ने कहा कि ज्योतिरादित्य ने शिवपुरी में 622 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाए कि कुछ पूर्व नौकरशाहों के साथ मिलकर जमीन के कागजों में हेरफेर की गई है और अब तो बाउंड्री बॉल उठाकर इस जमीन को पूरी तरीके से कब्जे में ले लिया गया है। प्रभात झा ने प्रदेश के सीएम कमलनाथ से मांग करते हुए कहा कि इस जमीन को कब्जा मुक्त कराकर इस क्षेत्र के सहरिया आदिवासियों की संस्कृति को बचाने के लिए यहां पर म्यूजियम बनवाया जाना चाहिए। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा गया कि पूर्व में जब प्रदेश आपकी भाजपा सरकार थी तो तब यह कार्रवाई क्यों नहीं की गई इसका सीधा जवाब देने से बचते हुए प्रभात झा ने कहा कि हम पर तथ्य बहुत हैं लेकिन उन्हें मिटाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि मैं थोडा सा लिहाज करता हूं कि इतने बडे लोगों को इतना छोटा काम नहीं करना चाहिए। अरबों खरबों के यह मालिक हैं लेकिन ऐसा काम इन्हें नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार निष्पक्ष जांच कराए तो हम कागज देने के लिए तैयार हैं। प्रभात झा ने कहा कि मैं पहले ही कह दिया था कि यह लोकसभा चुनाव हारेंगे। प्रभात झा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सबसे कमजोर सीएम हैं और भाजपा सरकार ने प्रदेश में जो 303 जनहितैषी योजनाएं चालू की थीं उनमें से 103 योजनाएं बंद कर दी गई हैं और इन योजनाओं को बंद किए जाने से जनता की परेशानी बढ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *