उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में आज सुबह से 500 और एक हजार रूपये के नोट बदलवाने और जमा करने मुख्य डाक घर पहुंचे लोग उस समय आक्रोशित हो गये जब डाक घर में रूपये खत्म हो गये। हांलाकि जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद नोट बदलने का कार्य फिर से प्रारंभ हो गया।
कलेक्टर संतोष भोंडवे ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि नोट बदलने में अफरा तफरी न पैदा हो इसके लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गये है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणजन परेशान न हो इसके लिए कई तरह के कदम उठाये गये है।
हेल्पलाइन की भी सुविधा मुहैया कराई गई। जिले में 25 ऐसी बैंक है जहां एक या चार पांच कर्मचारी है। इसके लिये बैंको के अधिकारियों को स्टाफ बढाने के लिए निर्देश दिया गया है।