भोपाल ! अपनी पत्नी की अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे नगर निगम के वार्ड प्रभारी कार पर सीहोर जिले के रेहटी में एक डम्पर अनियंत्रित होकर जा चढ़ा। हादसे में वार्ड प्रभारी, उनके भाई और भतीजे की मौत हो गई। जबकि, कार में सवार दूसरा भतीजा और एक पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए भोपाल के कोलार स्थित जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद मार्ग पर अहमदपुर कला स्थित फारच्यून खेल परिसर के मकान क्रमांक ई-12 में रहने वाले गोविंद चतुर्वेदी भोपाल नगर निगम में वार्ड क्रमांक-7 के प्रभारी थे। दो दिन पहले उनकी पत्नी का निधन हुआ था। गोविंद गुरूवार को अपने बड़े भाई लोकमणि चतुर्वेदी, लोकमणि के पुत्र पंकज अपने मित्र जितेंद्र और कॉलोनी के कुछ लोगों के साथ पत्नी की अस्थि विसर्जन के लिए नर्मदा घाट बुदनी (जिला सीहोर) गए थे। यह 13 लोग तीन वाहनों में सवार थे। आमतौर पर लोग ओबेदुल्लागंज के रास्ते भोपाल-बुदनी आते-जाते हैं। लेकिन इन लोगों ने भोपाल आने के लिए रेहटी के रास्ते को उचित समझा। चूंकि यह सड़क अच्छी है। सभी लोग इसी रास्ते से भोपाल वापस आ रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे जब यह लोग रेहटी से 7 किमी दूर स्थित बोरी सेमरी के पास मोड़ के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे डम्पर ने होंडा सिटी कार को टक्कर मार दी। डम्पर कार पर चढ़ते हुए आगे निकला और पलट गया। हादसे में गोविंद पुत्र आरके चतुर्वेदी उम्र 53 वर्ष, उनके भाई लोकमणि चतुर्वेदी उम्र 69 वर्ष और लोकमणि के पुत्र पंकज (35 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, लोकमणि का दूसरा पुत्र जितेंद्र उम्र 45 वर्ष, पड़ोसी एनएच वर्मा पिता आरके वर्मा उम्र 55 वर्ष घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को रेहटी अस्पताल लाया गया। यहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने से भोपाल स्थित जेके अस्पताल में रेफर कर दिया गया। यहां इन घायलों को एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है। बताया गया है कि मृतक गोविन्द चतुर्वेदी व मनीष 25 वर्ष तथा एक बेटी है, जो मानसिक विक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम आयुक्त तेजस्वी एस नायक ने निगम के सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रेमशंकर शुक्ला व प्रेम तिवारी को मौके पर रवाना कर दिया। देर रात तीनों के शव भोपाल लाए गए। इनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह सुभाष नगर विश्राम घाट पर किया जाएगा।
RELATED VIDEOS