भोपाल। मध्यप्रदेश के आगर-मालवा जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने नापतौल विभाग के जिला अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
लेकायुक्त पुलिस के अनुसार पेट्रोल पंप संचालक सुरेश रातडिया मेडी से मशीन की स्टेपिंग के लिए 96 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। दोनों के बीच रिश्वत की राशि किश्तों में देना तय हुआ। पहली किश्त अधिकारी 25 हजार रुपए ले चुका था। पंप संचालक आज 25 दिसंबर को दूसरी किश्त 20 हजार रुपए देने पहुंचा था। तभी लोकायुक्त टीम ने नापतौल विभाग के जिला अधिकारी पंकज कनोडिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीम नापतौल विभाग के जिला अधिकारी पंकज कनोडिया के इंदौर स्थित निवास पर भी जांच करने गई है। संभावना व्यक्त की गई है कि अधिकारी के घर करोडों की संपति का खुलासा हो सकता है।