ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव में गढी गांव स्थित कन्या प्राइमरी स्कूल के पालक-शिक्षक संघ के चुनाव पर दो पक्षों में झगडा इतना बढ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से निजी स्कूल की छात्रा सहित छह लोग घायल हो गए। गोलीबारी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। दो गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। इनके सीने और गर्दन में गोली के छर्रे लगे हैं। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं।
मेहगांव में गढी गांव के कन्या प्राइमरी स्कूल में 21 अक्टूबर को पालक-शिक्षक संघ का चुनाव था। चुनाव में गढी गांव निवासी हीरालाल शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। गांव के अजय परिहार ने चुनाव में गडबडी का आरोप लगाते हुए मेहगांव में खण्ड स्त्रोत समन्वयक (बीआरसी) से शिकायत की गई। शिकायत की जांच के लिए आज गुरुवार को मेहगांव से सीएसी शिवशंकर पाराशर, अजय कौशल स्कूल में जांच के लिए पहुंचे।
यहां निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हीरालाल शर्मा समर्थकों के साथ पहुंचे। शिकायतकर्ता के सामने स्कूल में जांच शुरू हुई तो दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। यह देखकर हीरालाल शर्मा ने कहा कि विवाद हो रहा है तो मैं इस्तीफा दे देता हूं। वे इतना कहकर स्कूल से गांव की ओर चल दिए। इसके बाद दोनों ही पक्षों के लोग स्कूल से बाहर निकल आए।
स्कूल से करीब 50 मीटर दूर गढी गांव में दोनों पक्षों में फिर झगडा शुरू हो गया। इस दौरान रामरूप भदौरिया ने 12 बोर की बंदूक से फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही गांव में भगदड मच गई। गोली से शिकायकर्ता अजय परिहार, संजय परिहार, करन प्रजापति (25), रामप्रकाश सिंह चौहान, 36 वर्ष, खुशी (12), रामशंकर नागर ज्ञानेंद्र का पुरा गोली लगने से घायल हो गए।
मेहगांव टीआई रमेश कुमार शाक्य ने बताया कि घायल अजय परिहार की रिपोर्ट पर आरोपी रामरूप भदौरिया निवासी गढी, योगेंद्र भदौरिया, प्रमोद सिंह भदौरिया, बबलू भदौरिया, चंद्रमोहन भदौरिया, अजय भदौरिया, अरविंद भदौरिया, अवधेश मुदगल के खिलाफ हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।