भोपाल.  गुना के बीजेपी नेता (BJP Leader) और पूर्व राज्यमंत्री केएल अग्रवाल आज अपने 400 समर्थकों के साथ कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. अग्रवाल ने कहा वो कमलनाथ की नीतियों और काम से प्रभावित होकर यहां आए हैं. उपचुनाव में पार्टी बमोरी से किसी को भी टिकट दे उनका एक मात्र उद्देश्य दलबदल कर बीजेपी में गए मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को हराना है. अग्रवाल गुना की बमोरी सीट से टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं.

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में बमोरी के नेता केएल अग्रवाल ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. उनके साथ 400 कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हुए.


केएल अग्रवाल ने कांग्रेस में आने के बाद कहा कि वो भाजपा में दुखी थे. मैंने पूरी निष्ठा से जिम्मेदारी निभाई. लेकिन, अब कमलनाथ के काम से प्रभावित होकर कांग्रेस में आया हूं. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा-बिकाऊ माल सिंधिया के साथ बीजेपी में चला गया है. वह हर जगह पैसे लेकर समझौते कर रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि बमोरी उपचुनाव में पार्टी जिसे टिकट देगी उसे जिताएंगे. मेरा एक ही लक्ष्य है महेंद्र सिंह सिसोदिया को हराना.
अग्रवाल के कांग्रेस में आने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि केएल अग्रवाल ने कहा था कि मेरा टारगेट बिकाऊ को हराना है. मैंने कहा आपका कांग्रेस में स्वागत है. बीजेपी में अभी और भी बहुत सारे लोग हैं जो पार्टी से नाराज़ चल रहे हैं, लेकिन फिलहाल सामने नहीं आए हैं. कमलनाथ ने कहा साढ़े 11 महीने बस मिले थे हमको. युवाओं का क्या होगा ये हमारे सामने चुनौती है. मैंने नहीं कहा कि कितनी गौशाला बनाऊंगा. भाजपा लगातार प्रचार प्रसार की राजनीति कर रही है. एक-एक किसान का नाम मेरे पास है. 26 लाख किसानों का कर्जमाफ किया गया है. हां मैं ये मानता हूं कि इतने कम समय में सबका कर्ज़ माफ नहीं हो पाया है. कमलनाथ ने कहा-सत्ता में वापस आएंगे तो सारे किसानों का कर्जा माफ करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *