भिण्ड। भिण्ड जिले के थानों सहित सभी तैनात पुलिसकर्मी अपने आप को फिट रखने के लिए प्रयास करें जिससे उनके काम में सतर्कता आए। इसके साथ ही थाना स्तर पर पुलिस जनता के साथ संवाद स्थापित कर अपराधों की रोकथाम के प्रयास करे। यह बात पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कल भिण्ड पुलिस कन्ट्रोल रुम में पुलिस की त्रिमासिक बैठक के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों से कहीं। इस बैठक में एडीशनल एसपी अमृत मीणा सहित भिण्ड जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पुलिस जवानों को हिदायत देते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को हमेशा चुस्त दुरुस्त रहना चाहिए। इसके लिए सभी जवान नियमित रुप से वर्कआउड कर अपनी फिटनिस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्दी ही थाना स्तर पर व्हालीबॉल मैच आयोजित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना स्तर पर जनता के साथ अच्छा संवाद स्थापित कर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों को टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि थानों में आवेदन लेकर आने वाले व्यक्ति से तुरंत आवेदन लेकर इसकी जानकारी थाना प्रभारी को देनी चाहिए। इस प्रकार गंभीर अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सकती है। आम जनता के साथ पुलिस के अच्छे संबंध होने से संबंधित क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड करने में काफी सहयोग मिलेगा।
पुलिस अधिकारी और पुलिस जवानों के बीच हुए इस संवाद कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने भी अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। भिण्ड जिले के बारासों थाने में पदस्थ एक आरक्षक अभिमन्यु ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि उनके थाने में शौचालय नहीं होने से थाने में पदस्थ पूरे स्टाफ को खुले में शौच जाना पडता है। इस पर एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि वह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह से बात कर जिले भर के पुलिस थानों जहां शौचालय नहीं है स्व्च्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराने के लिए प्रयास करेंगे। भिण्ड जिले के रौन थाने में पदस्थ एक हवलदार शिवेन्द्र पाण्डे ने कहा कि यहां पुलिस जवानों की फिटनिस ठीक नहीं है। अधिकांश पुलिस अधिकारियों व जवानों को पेट बाहर निकला होने से वह ज्यादा काम नहीं कर पाते है। शिवेन्द्र पाण्डे ने फिटनिस के मामले में उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के दिन पाकिस्तान में भले ही अच्छे न हों, लेकिन हमारे यहां फिटनिस में मुशर्रफ को बहुत पसंद किया जाता है। हवलदार पाण्डे ने चंबलरेंज के पूर्व डीआईजी डीसी सागर का भी उदाहरण दिया। उनकी फिटनिस भी लाजवाब है। इनको देखकर जवानों को भी अपनी बॉडी बनानी चाहिए।