यह उन दिनों की बात है जब डोनल बिष्ट अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं। शुरुआती दिनों के संघर्ष के बारे में डोनल बिष्ट ने बताया कि कैसे वह मुश्किलों का सामना कर आगे बढ़ती गईं।

उन दिनों को याद करते हुए डोनल बिष्ट ने कहा, ‘एक वक्त था जब मैं एक शो के लिए सिलेक्ट हो गई थी। पैसे भी तय हो गए थे और डेट्स भी, लेकिन अचानक ही मुझे उस शो से निकाल दिया गया और कहा गया कि चैनल को दूसरी ऐक्ट्रेस चाहिए। उस वक्त मुझे और मेरी फैमिली को लगने लगा था कि पूरी इंडस्ट्री फर्जी है और मुंबई के लोग झूठ बोलते हैं।

डोनल ने आगे कहा, ‘लेकिन मेरी ऐक्टिंग की भूख मुझे ऑडिशन से ज्यादा देर तक दूर नहीं रख पाई। इसके बाद मैं एक फिल्ममेकर के संपर्क में आई जो शायद साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से थे। उन्होंने मुझे एक रोल देने के एवज में साथ सोने की मांग रखी। मैंने उनके खिलाफ तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। संघर्ष अभी और भी ज्यादा रहेगा, लेकिन मुझे मालूम था कि मैं एक न एक दिन सही दिशा में इंडस्ट्री में जगह बना लूंगी।’

डोनल बिष्ट ऐक्ट्रेस बनने से पहले जर्नलिस्ट थीं और एक न्यूज चैनल के साथ काम करती थीं। उन्होंने दूरदर्शन के शो ‘चित्रहार’ को भी एंकर किया था। लेकिन ऐक्ट्रेस बनने का जुनून सवार था, जिसके लिए वह रोजाना अपना आधा काम करके दिल्ली से मुंबई जाती थीं और करीब 5 से 6 ऑडिशन देती थीं। इसके बाद डोनल बिष्ट को बालाजी के शो ‘कलश’ के जरिए पहला ब्रेक मिला।

आज डोनल ऐक्ट्रेस बनकर खुश हैं, लेकिन जब जर्नलिस्ट थीं तो रोती थीं। उन्होंने कहा, ‘मुझे महसूस हुआ कि यह वो नहीं है जो मैं लाइफ में करना चाहती हूं। मैं कैमरे के सामने रहना चाहती हूं, लेकिन एक अलग अंदाज में। मैं अपने स्टूडियो में बैठकर रोती थी या फिर जब भी डेस्क पर बैठी होती थी और सोचती थी कि मैं क्या कर रही हूं, रोने लगती थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *