ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और संस्कारधानी इंदौर के बाद अब ग्वालियर में भी हनीट्रैन का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक 18 वर्षीय युवती ने भिण्ड जिले के मेहगांव के व्यापारी ब्रजमोहन राठौर से फोन पर दोस्ती की, फिर उसे होटल में मिलने बुलाया। यहां युवती के साथी ने होटल के कमरे के अंदर का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर युवती और उसका साथी व्यापारी को ब्लैकमेल कर 4 लाख 20 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। जब डील नहीं हुई तो युवती ने व्यापारी पर ग्वालियर के गोला का मंदिर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया।
व्यापारी ने जब युवती और उसके साथी की ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को पेश की, जिसमें वह रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। होटल से मिली कैमरे की रिकॉर्डिंग के बाद गोला का मंदिर पुलिस ने युवती और उसके साथी पर ब्लैकमेलिंग के मामले में एफआईआर दर्ज की। युवती का साथी कमल नागर खुद को भीम आर्मी संगठन का अध्यक्ष बताकर धमका रहा था। पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है। अभी इसमें और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
युवती ने पुलिस को बताया था कि वह बाजार से लौट रही थी, तभी पिंटो पार्क के पास ब्रजमोहन और उसके एक साथी ने जबरन कार में डाल लिया। फिर बंदूक की नोंक पर उसके साथ गलत काम किया।
इस पूरे मामले में होटल संचालक भी संदेह के घेरे में है। उसके यहां सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। आखिर कमरे के अंदर कैमरा कैसे पहुंच गया, इस पर पुलिस जांच कर रही है। इसमें होटल संचालक व स्टाफ रडार पर है।
ब्रजमोहन राठौर निवासी मेहगांव किराना कारोबारी है। उसके पास करीब दो महीने पहले एक नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली युवती ने उससे बात की और दोस्ती का ऑफर दिया। दोनों में बात शुरू हो गई, फिर वाट्सएप कॉलिंग और चैटिंग भी होने लगी। युवती अभी भिण्ड रोड स्थित पिंटो पार्क इलाके में रहती है। उससे करीब 20 दिन पहले ब्रजमोहन मिलने आया। गोला का मंदिर पर वह युवती से मिला और एक दुकान पर जूस पीने के बाद वह चला गया।
14 दिसंबर को युवती ने फिर उसे मिलने बुलाया। युवती उसे पडाव के एक होटल में ले गई। यहां दोनों एक कमरे में गए। करीब एक घंटे बाद होटल से निकलकर युवती को उसने गोला का मंदिर पर छोड दिया। युवती ने उसे कॉल कर कहा कि उसके भाई ने कमरे के अंदर का अश्लील वीडियो बना लिया है। वह शराबी है। 10 हजार रुपए में मान जाएगा। युवती ने एक युवक को भेजा और ब्रजमोहन ने उसे 10 हजार रुपए दे दिए।
इसके बाद अमन नागर नाम के युवक का कॉल आया, जो खुद को भीम आर्मी का अध्यक्ष बता रहा था। उसने और युवती ने 4 लाख 20 हजार रुपए मांगना शुरू कर दिए। 17 दिसंबर को डील न होने पर उसने गोला का मंदिर थाने में एफआईआर करा दी। व्यापारी ने एसपी से शिकायत की, जिसमें उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग की सीडी पेश की। जांच के बाद शुक्रवार को अमन और युवती पर एफआईआर हुई।