भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी के टीटी नगर मंडल में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए। यहां उन्होंने पार्टी के साधारण कार्यकर्ता की तरह अन्य कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर टेनिंग ली। राजधानी के नर्मदा भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण का विषय आत्मनिर्भरता और स्वच्छता रहा। इस मौके पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
पहले अभय प्रताप सिंह और दूसरे सत्र में गोपाल दास ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण लेने के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम चौहान ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। हम चाहे कुछ भी हों लेकिन सबसे पहले हम एक कार्यकर्ता हैं। प्रशिक्षण सबके लिए अनिवार्य है। आज मैं भी प्रशिक्षण लेने आया था।
सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर किए गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने माफिया के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर कहा कि इस मामले में सख्ती जारी रहेगी। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।