ग्वालियर । बेटी बचाओ के साथ-साथ ग्वालियर जिले में बेटी पढ़ाओ अभियान को भी जन अभियान बनाया जायेगा। इसके लिये ऐसे शिक्षक, वॉलेन्टियर, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता जो अपने क्षेत्र या गाँव की बेटियों को जो बीच में ही शिक्षा छोड़ चुकी हैं, उन्हें प्रोत्साहित कर पुन: विद्यालय में प्रवेश दर्ज करायेंगे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। यह निर्णय कलेक्टर डॉ. संजय गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान 2017-18 की कार्ययोजना में चर्चा के दौरान लिया गया। इस अभियान की विभिन्न गतिविधियों को लगभग 60 लाख रूपए की राशि व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान एक सामाजिक अभियान है, जिसमें सामाजिक जागरूकता आवश्यक है। शासकीय विभाग स्वयंसेवी संगठनों और जागरूक नागरिकों के सहयोग से समाज में बेटियों के महत्व और उनकी उपयोगिता सिद्ध करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को भी उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाना आवश्यक है। डॉ. गोयल ने कहा कि ग्वालियर जिले में 2017-18 में ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम स्थानीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गांव की बेटियों के माध्यम से ही संचालित किए जाएँ। स्कूलों में प्रतिभाशाली और मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम अंकित किए जाएँ। इसी प्रकार जनपद और तहसील मुख्यालय के कार्यालयों पर ऐसी ग्राम पंचायतों के नाम भी अंकित किए जाएँ, जिनमें बेटों से अधिक बेटियों का जन्म हुआ है। कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं को प्रत्येक माह की 9 तारीख को सम्मानित किया जाएगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता के लिये सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जायेगा।
डॉ. गोयल ने कहा ‍िक अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने में मीडिया की भूमिका भी महत्वपूर्ण हैं। इसलिये इस क्षेत्र में उल्लेखनीय रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया कर्मियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। विद्यालयों में बालिका सभाओं का आयोजन करने तथा कॉलेजों और स्कूलों में शासन द्वारा बेटियों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के साथ-साथ उनके अधिकारों को प्रदर्शित करने वाले फ्लैक्स व पोस्टर लगाए जायेंगे। महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाली बेटियों को आवेदन पत्र के साथ-साथ उनके अधिकार सुरक्षा के उपाय के बारे में भी जानकारी प्रदान किए जाने का निर्णय भी लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *