ग्वालियर। भिण्ड जिले के बरासों थाना क्षेत्र में स्थित बेसली नदी में डूब जाने से दो युवकों की मौत हो गई। उक्त युवक अपने परिजनों के साथ सिद्धबाबा का मेला देखने मुरैना जिले से आए थे।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि मुरैना जिले के पोरसा निवासी शरद सिंह तोमर 12 वर्ष व लक्ष्मी राजावत 11 वर्ष दोनों युवक अपने परिजनों के साथ सिद्धबाबा मेला देखने आए थे। कल देर शाम को दोनों युवक बेसली नदी में नहाने गए जहां नदी में पानी अधिक होने पर वह दोनों डूब गए। रात्रि होने के कारण पुलिस भी बच्चों की तलाश शुरु नहीं कर पाई। आज सुवह से गोताखोर नदी में बच्चों के शव तलाश कर रही है। अभी कोई शव नहीं मिला है।