रतलाम ! प्रदेश के रतलाम जिले में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े को महिला के परिजनों ने निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया और उनके साथ मारपीट की। मामला जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम मेघलाखाली का है। आदिवासी महिला को प्रेमी के साथ भागने के मामले में आदिवासी समाज पंचायत ने इस जोड़े को गांव में नग्न कर घुमाने का फरमान सुनाया। पुलिस ने महिला के पति व ससुर सहित 13 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मेघलाखाली में रहने वाले चरण (परिवर्तित नाम) शादीशुदा हंै और उसके तीन बच्चे हैं। उनका प्रेम सम्बन्ध दूसरे गांव में रहने वाली 23 वर्षीय ज्योति (परिवर्तित नाम) से था। चरण ज्योति के गाँव गया तो ज्योति ने उसके साथ ही रहने को कहा और चरण ज्योति को साथ ले आया। जिसकी जानकारी महिला के परिजनों को मिली तो उन्होंने दीनदयालनगर थाने में ज्योति की गमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। 7 अक्टूबर को दोपहर करीब तीन बजे चरण और ज्योति ग्राम मोवड़ीपाड़ा में थे। तभी ज्योति का पति आरोपी मांगू (परिवर्तित नाम), ससुर पूंजा (परिवर्तित नाम) व अन्य लोग उन्हें तलाशते हुए जीप से वहां पहुंचे और दोनों को जीप में बैठाकर ग्राम मेघलाखाली ले गए। यहां शाम को दोनों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया। इस दौरान दोनों के साथ लात-घुसों व लाठी से मारपीट की गई। इससे दोनों के शरीर पर चोटें आई हैं।
चरण ने पुलिस को बताया कि परिजन व गांव के अन्य लोगों ने उन्हें आरोपियों से बचाने का प्रयास किया तो उन्हें धमकाया गया। इसके कारण वे उन्हें बचा नहीं पाए। इसके बाद आरोपी महिला को अपने साथ लेकर भाग गए। डर के कारण वह तत्काल पुलिस में रिपोर्ट कराने नहीं पहुंचा। वह दूसरे दिन रात में थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।