इंदौर। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने महासचिव और मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को राज्य की कमान सौंपी थी। पार्टी के इस फैसले पर विजयवर्गीय खरे उतरते दिख रहे हैं। विजयवर्गीय ने राज्य में ऐसी बिसात बिछाई कि तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि विपक्षी दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होंगे।
मीडिया से बातचीत में कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मेदिनीपुर में होने वाली अमित शाह की रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी के कद्दावर नेता रहे सुवेंदु अधिकारी, विधायक शीलभद्र दत्ता, बनश्री मैती पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। वहीं विधायक मिहिर गोस्वामी पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमारे पास अभी लिस्ट नहीं है लेकिन संख्या हजारों में भी हो सकती है। इसमें जिला से लेकर पंचायत स्तर के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। सभी को पता है कि बीजेपी ही सरकार बनाने जा रही है। कैलाश ने कहा कि टीएमसी के अन्यायपूर्ण शासन और पार्टी नेतृत्व के मनमानीपूर्ण रवैये की वजह से नेताओं को मजबूरन निकलना पड़ रहा है। उन्होंने साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी पर प्रशासन के अपराधीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि आईएएस और आईपीएस अधिकारी पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं।