पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई को राखी बांधने गई एक महिला अपने भांजे के साथ बाघिन नदी में आई बाढ़ में बह गई। प्रशासन दोनों की तलाश में जुटा है। कल शाम हुए इस हादसे के बाद से दोनों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। ब्रजपुर थाना पुलिस ने बताया कि इटवांखास गांव की रहने वाली हल्की बाई (35) कल सुबह अपने भाई को राखी बांधने के लिए खिरवां गांव गई थी।
शाम को तेज बारिश और नदियों के उफान होने के कारण उसका भांजा अनिल गोंड (30) उसे छोडने आ रहा था।रास्ते में दोनों बाघिन नदी पार करने की कोशिश करने लगे, इसी दौरान नदी के रपटे पर से हल्की बाई का पैर फिसल गया और वह बहने लगी। उसे बचाने की कोशिश में उसका भांजा भी बह गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही नजदीकी ग्रामीणों और प्रशासन ने दोनों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन दोनों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका।पन्ना जिले में पिछले पांच दिन से जारी बारिश के चलते जिले की मिरहासन, केन और बाघिन नदी उफान पर आ गईं हैं। भारी बारिश के कारण मिरहासन नदी किनारे बसा नरही गांव बाढ में घिर गया है, जिससे वहां कई लोगों के फंसने की आशंका है। प्रशासन सभी लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा है।