ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के लहार कस्बे के महाराणा प्रताप चैराहे के निकट किराए के आवास में अपने पति व बच्चों के साथ रह रही 30 वर्षीय महिला को सिरफिरे युवक का प्रेम प्रस्ताव ठुकराना महंगा पड़ गया, युवक ने महिला के इनकार को अपना अपमान समझकर न सिर्फ महिला के आठ वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण किया बल्कि उसका गला दबाकर हत्या करने के उपरांत शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

भिण्ड जिले के लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) डीएस बैस ने आज यहां बताया कि अमर सिंह दोहरे निवासी मेहरा बुजु्रर्ग हाल महाराणा प्रताप चैराहे के पास लहार का आठ वर्षीय बेटा सुमित 5 जुलाई की शाम रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था। सुमित अपने पिता अमर सिंह के घर के पास ही स्थित चैराहे पर चाऊमीन व पैटीस के ठेले पर बैटरी देने के लिए गया था जहां से लौटने के दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। आधे घंटे में ही बच्चे का गला दबाकर हत्या करने के बाद उसका शव महाराणा प्रताप चैराहे से करीब आधा किमी दूर स्थित कुए में फेंक दिया था।

  एसडीओपी डीएस बैस के मुताबिक आरोपी मान सिंह बघेल निवासी मेहराबुजुर्ग का ही रहने वाला है। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मृतक बालक सुमित की मां राजकुमारी के समक्ष उसने प्रेम का प्रस्ताव रखा था जिसे न सिर्फ महिला ने ठकुरा दिया बल्कि उसे अपमानित भी किया था। बदला लेने के लिए सुमित की हत्या कर दी।

ठेला लगाकर परिवार का लालन पालन कर रहे अमर सिंह दोहरे के अनुसार उसका गांव से लेकर लहार कस्बे तक किसी से बैर नहीं है। बावजूद इसके उसके बेटे की हत्या इतनी बेरहमी से क्यों कर दी गई, इस पर वह हैरत कर रहा था। उल्लेखनीय है कि कोरोना माहमारी फैलने से पूर्व अमर सिंह ग्वालियर में परिवार सहित रहकर चाऊमीन व पैटीस का ठेला लगा रहा था। कोरोना संक्रमण के बाद शुरू हुए लॉकडाउन में वह गृहगांव मेहराबुजुर्ग आ गया था, जहां लहार कस्बे में किराए का घर लेकर उसने पुनः अपना धंधा शुरू कर दिया था। मृतक सुमित अमर सिंह का मझला बेटा था जबकि बड़ा 11 वर्षीय विकास एवं सबसे छोटा पांच वर्षीय अमित है।

  लहार थाना प्रभारी पीके चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चे का अपहरण कर हत्या करने के आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। फिलहाल उसने अपमान का बदला लेने वारदात करना स्वीकारा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *