भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ आज सुबह इंदौर के सांवेर क्षेत्र के खेतों में अचानक उतर गए। वे हेलीपेड से सभा स्थल जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खराब फसल देखी और खेतों में उतर गए। इसके बाद वे सांवेर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेम चंद गुड्डू के समर्थन में सभा करने के लिए पहुंचे।
कमलनाथ ने खेतों में पहुंचकर किसानों की खराब फसल देखी। किसानों ने उन्हें बताया कि अब तक सर्वे नहीं हुआ है। ऐसे में मुआवजा उन्हें मिलेगा भी या नहीं इसे लेकर अब तक संशय बना हुआ है। इस पर कमलनाथ ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे किसानों को उनके नुकसान का मुआवजा हर हाल में दिलाकर रहेंगे।
सभा में नाथ ने कहा कि सांवेर में नर्मदा लाने की शुरूआत हमारी सरकार ने की , ये लोग सिर्फ घोषणा करते हैं ,कलाकारी की राजनीति जानते हैं। अभी अगले 6 महीने तक ये लोग कई झूठी घोषणाएं करेंगे। मैं कभी घोषणा नहीं करता , मैंने तो मुख्यमंत्री रहते भी एक भी घोषणा नहीं की। इनको सड़क पर रोजगार को लेकर भटकता नौजवान-युवा दिखाई नहीं देता , इनकी आंखें बंद है , इनको मदद के लिए चिल्लाता किसान दिखाई नहीं देता क्योंकि इनके कान बंद है , इनका तो सिर्फ मुंह चालू है। मुंह चलाने और सरकार चलाने में बड़ा अंतर है।
नाथ ने कहा कि सांवेर की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ मैंने कोई पाप किया , क्या मिलावट के खिलाफ युद्ध छेड़ मैंने कोई गलती की। क्या लोगों को शुद्ध दूध पिला कर मैंने कोई गलती की, क्या यह मेरा गुनाह है ,जो सौदेबाजी कर मेरी सरकार गिरा दी गई ?