इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रेम-विवाह के एक घंटे बाद रविवार को एक युवक पर लडकी के भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को एमवाय अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। पुलिस के मुताबिक श्री साईं विहार कॉलोनी निवासी कुणाल प्रफुल्ल यादव तिलक नगर में रहने वाली रीना मराठा से प्रेम करता है। दोनों ने परिवार की मर्जी के विरुद्ध रविवार को उज्जैन स्थित चिंतामण गणेश मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। दोपहर को वे बहन सिमरन, मौसी किरण के साथ साईं विहार कॉलोनी (धरमपुरी) में रहने वाली नानी सविता और नाना गजेंद्र यादव से मिलने पहुंचे। रीना और कुणाल जैसे ही कार से उतरे, तभी रीना के भाई सचिन व संजू करीब 10 लोगों के साथ आ गए। सभी कुणाल से मारपीट करने लगे। उसे खींचकर ले गए और चाकू से हमला कर दिया। रीना को भी पीटा और उसका मंगलसूत्र तोडकर जबर्दस्ती ले गए। सिमरन के मुताबिक संजू और सचिन बदमाश हैं। उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। हमले में रीना की मां भी शामिल है।

घायल कुणाल यादव का रविवार रात करीब 10 बजे एमवायएच में ऑपरेशन किया जा रहा था। इस दौरान घायल के साथ आए कुछ लोगों ने शराब के नशे में ऑपरेशन थिएटर में घुसने की कोशिश की। अस्पताल के स्टाफ ने रोका तो बदसलूकी की। शोर सुनकर डॉ. अरविंद घनघौरिया ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकले व हंगामा कर रहे लोगों को अंदर जाने से रोका। जिस पर परिजन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

डॉक्टर व स्टाफ ने इस घटना की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) को की। इसके बाद विवाद बढता देख संयोगितागंज थाने में फोन लगाया गया लेकिन वहां किसी से संपर्क नहीं हो सका। फिर प्रबंधन ने बाणगंगा थाने में शिकायत की। यहां से बल भेजकर घायल के साथ आए लोगों को पुलिस ने बाहर किया। इस पूरी घटना की शिकायत मेडिकल कॉलेज डीन से भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *