भोपाल ! आइसक्रीम कारोबारी रामानी बंधुओं के यहां आज आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी भोपाल सहित चार राज्यों में विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे। छापे की कार्रवाई रामानी ब्रदर्स के साथ-साथ रियल एस्टेट में उनके साझेदार तेजिंदर सिंह व उनके भाइयों के यहां भी की गई। बताया जाता है कि रमानी बंधु पर करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप है।
अल सुबह ही आयकर विभाग की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सवा सौ अधिकारी और पुलिस के 75 जवानों के साथ अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचे। इन टीमों ने प्रकाश रमानी, मनोज रमानी और किशोर रमानी के ठिकानों पर पड़ताल की है। राजधानी भोपाल में टॉप एंड टाउन सहित गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्री ट्रिंटी कॉलेज और होशंगाबाद रोड स्थित इशान बिल्डर्स पर भी छापामार कार्रवाई की गई। रमानी बंधुओं की गोविंदापुरा स्थित फैक्ट्री सहित भोपाल में टॉप एंड टाउन की दर्जन भर से ज्यादा दुकानें शामिल हैं। छापों के दौरान फैक्ट्री में उत्पादन नहीं हुआ। वहीं रमानी बंधुओं के अन्य संस्थानों में भी कामकाज पूरी तरह ठप्प रहा। कर्मचारी पुलिस को देखकर वापिस चले गए। भोपाल के अलावा दिल्ली और छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी छापे की कार्रवाई किए जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग ने इस दौरान कई कागजात जब्त किए हैं। और चार लाकर भी मिले हैं जिन्हें अगले सप्ताह खोला जाएगा। आयकर सूत्रों का कहना है कि पड़ताल में करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़े जाने का अनुमान है।