भोपाल ! एसपी पीटीएस रीवा जगत सिंह राजपूत, रायसेन के नए पुलिस कप्तान होंगे। रायसेन एसपी दीपक वर्मा को कमांडेंट 25वीं बटालियन भोपाल बनाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आई पी एस अधिकारियों के तबादला सूची के अनुसार अविनाश सिंह कमांडेंट 25वीं बटालियन भोपाल को गुना का नया एसपी बनाया गया है। गुना के वर्तमान एसपी प्रेम सिंह बिष्ट इस महीने की 30 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। सतेन्द्र कुमार शुक्ला एआईजी ईओडब्ल्यू जबलपुर को उमरिया का नया एसपी बनाया गया है। उमरिया के वर्तमान एसपी चंद्रशेखर सोलंकी का तबादला कमांडेंट 13वीं बटालियन ग्वालियर किया गया है। अनुराग शर्मा कमांडेंट 14वीं बटालियन ग्वालियर को एआईजी पीएचक्यू पोस्ट किया गया है।